Home » सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक मामूली रूप से घायल
छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक मामूली रूप से घायल

कोरबा। जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन यहां लोग तेज रफ्तार के कारण हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक और बड़ी घटना सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरे को कुछ मामूली चोटे आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना बालको क्षेत्र के लालघाट मार्ग में हुई है। जहां एक बाइक में सवार होकर दो युवक ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में (46 वर्षीय) युवक संजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोटे आई है। बताया जा रहा है मृतक का गृहग्राम ग्राम गोधना जांजगीर चांपा है। जो यहां लालघाट में रहता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

Search

Archives