* नाराज़ सरपंच व ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
कोरबा. कोरबा जिले के अंतिम छोर तथा वनांचल पसान क्षेत्र में पिछले कई महीने से गांव में बिजली की समस्या से परेशान पसान की सरपंच विनीता देवी रामशरण सिंह तंवर व ग्रामीणों ने पसान तहसीलदार के पास पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत पसान की सरपंच विनीता देवी रामशरण सिंह तंवर ने पसान तहसीलदार लीलाधर ध्रुव को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत के साथ समस्या के समाधान की मांग की है। पत्र में उन्होंने तहसीलदार को गांव में बिजली बंद होने से पेश आ रही समस्या से अवगत कराया है। पत्र में लिखा गया है कि “पिछले कई दिनों से ग्राम पसान व आसपास के लगभग 30 गावों में विद्युत व्यवस्था बाधित है। बार-बार बिजली गुल हो जाने से त्रस्त ग्रामीण समस्या से जूझकर परेशान होने मजबूर हैं। यह समस्या पिछले कई महीनों से लगातार बनी हुई है। जिस दिन से गांव में बिजली आई है, तब से पसान व आसपास के क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया है। उधर वितरण विभाग की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत कटौती कर लोगों को आए दिन परेशान किया जा रहा।” पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या के स्थायी निराकरण की मांग विद्युत की है।
सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि अगर मौसम खराब हो तो सुरक्षा के मद्देनजर बिजली गुल करना समझा जा सकता है। पर कई बार बिना हवा-पानी के साफ मौसम में भी पूरे दिन बिजली गुल कर दी जाती है। सुबह से शाम, दोपहर व रात-रात भी बिजली गुल रहने से अंधेरे में गुजारना पड़ता है। विभाग के दफ्तर में कॉल कर शिकायत या समस्या बताने पर एक घंटे में बिजली लौट आने की बात कही जाती है, पर ऐसा कभी नहीं होता। बताई गई अवधि में समस्या का समाधान तो दूर, ग्रामीण कई घंटे बिजली गुल की दिक्कत से जूझते रहते हैं पर विभागीय अमला इसके स्थायी समाधान को लेकर कभी गंभीर नजर नहीं आता हैं।