बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी रोज वैली के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में आरोपियों के विरुद्ध रोज वैली कंपनी कें द्वारा करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला दर्ज है । आरोपियो कें खिलाफ थाना तोरवा में 20 लाख 22 हजार रुपए का धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज है ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चिटफंड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह (IPS) के द्वारा लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया था दिनांक 27 मार्च 2023 के रात्रि फरार आरोपी अभिजीत दत्ता पिता स्वर्गीय अनिल दत्ता उम्र 69 साल पता कोलकाता , दुबई से कोलकाता एयरपोर्ट आया । लुक आउट सर्कुलर के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (IPS) के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु तत्काल बिलासपुर थाना तोरवा से टीम रवाना की गई आरोपी अभिजीत दत्ता को माननीय न्यायालय बैरकपुर कोलकाता के समक्ष ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के जमानत देकर आरोपी को दिनांक 12 /06/2023 तक बिलासपुर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है ।