Home » कबीरधाम से लखनऊ जा रही एसी बस अनियंत्रित होकर पलटी, महिलाओं और बच्चों सहित 20 घायल
छत्तीसगढ़

कबीरधाम से लखनऊ जा रही एसी बस अनियंत्रित होकर पलटी, महिलाओं और बच्चों सहित 20 घायल

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार एसी बस मंगलवार देर शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार महिलाओं और बच्चों सहित 20 यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन हाईवे के चलते बस स्लिप होकर खेत में पलट गई। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम से एसी बस यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। अभी बस ग्राम परसवारा के पास मुख्य मार्ग से पोड़ी-पंडरिया नेशनल हाईवे पर पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। रफ्तार तेज होने के चलते बस फिसलते हुए खेत में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने हादसा होते देखा और मौके पर पहुंचे। बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।

सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता

पोड़ी-पंडरिया एनएच 130ए का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे एक तरफ सड़क की हाइट काफी ज्यादा है और दूसरी तरफ तीन से चार फीट का गहराई है। किसी जगह मार्ग डायवर्ट का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदार की मनमानी से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। पहले भी लोगों ने मार्ग में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। इस मार्ग के निर्माण में लापरवाही बरते जाने को लेकर क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र भी लिखा था।