Home » सुकमा-बीजापुर में ACB और EOW की छापेमारी : DFO, सहायक आयुक्त सहित कई कारोबारियों के यहां दबिश
छत्तीसगढ़

सुकमा-बीजापुर में ACB और EOW की छापेमारी : DFO, सहायक आयुक्त सहित कई कारोबारियों के यहां दबिश

बीजापुर।  बीजापुर और सुकमा जिले में अलग-अलग स्थानों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की छापेमारी की जानकारी मिली है। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि बीजापुर में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह के घर पर ACB की टीम ने जगदलपुर स्थित तीन ठिकानों पर दबिश दी।

वहीं,  सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित मकान में भी ACB की टीम ने छापेमारी की है। इसके अलावा उनके दो रिश्तेदार के घर बैलाबाजार और धरमपुरा के एक और मकान में भी ACB की टीम पहुंची। उधर, सुकमा जिले के कई ठिकानों में भी ACB और EOW ने छापेमारी की है। सुकमा के डीएफओ समेत कई कारोबारियों के ठिकानों में ACB की टीम की छापेमारी चल रही है। सुकमा जिले के कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में कई ठिकानों में पूछताछ जारी है।

Search

Archives