रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने धमतरी में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा है। दरअसल दिलीप पुरी ग्राम घेरियापढ़ी जिला धमतरी का निवासी है। दिलीप ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि वह पिछले 40 वर्षों से 0.3 हेक्टेयर जमीन पर निवासरत है। उक्त जमीन के मालिकाना हक प्राप्त करने हेतु प्रतिपरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल द्वारा उसके पक्ष में आदेश करने के एवज में 1 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी।
दिलीप द्वारा प्रस्तुत शिकायत का सत्यापन पश्चात 5 जुलाई को ट्रेप आयोजित कर दिलीप से प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के विरूद्ध धारा 07 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जा रही है।