कोरबा। किसान से रिकॉर्ड ऑनलाइन कराने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को कलेक्ट्रेट के सामने से एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के पाली दुल्लापुर में पदस्थ था। जहां से पटवारी सुल्तान बंजारा का ट्रांसफर अजगर बाहर हुआ था। लंबे समय से पटवारी की मिल रही शिकायत के बाद बिलासपुर की एंटी करप्शन बयूरो की टीम ने कार्यवाही की है।