Home » एल्यूमिनियम प्लांट में हादसा, 2 की मौत, अनेक घायल
छत्तीसगढ़

एल्यूमिनियम प्लांट में हादसा, 2 की मौत, अनेक घायल

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, रविवार को काम के दौरान कोयला बंकर गिर गया, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं। इसमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मजदूरों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

बताया गया कि अभी भी 5-6 मजदूर बंकर में दबे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में प्लांट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसके कारण हादसा हुआ है। हालांकि बंकर में दबे मजदूरों को निकालने के लिए टीम पहुंच गई है और तेजी से राहत कार्य चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई है।

बता दें कि सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम करदना में 23 जुलाई 2023 को जन समस्या निवारण शिविर में हंगामा हो गया था। चिरगा के एल्युमिनियम प्लांट के विरोध में करीब एक हजार ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और अधिकारियों को घेर लिया। करीब चार घंटे तक हंगामा हुआ था। इसके चलते शिविर की कार्रवाई भी नहीं हो सकी। ग्रामीणों को शक था कि शिविर के बहाने प्लांट की जनसुनवाई आयोजित की गई थी।