Home » अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच में हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच में हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत

कोरबा। अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच 130 पर कटघोरा मार्ग सुतर्रा रापाखरा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास व सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही। बताया जा रहा कि दोनों मृतक ग्राम छिंदपुर के रहने वाले हैं।

Search

Archives