Home » गुड़ फैक्ट्री में हादसा : चरखा मशीन में फंसने से मजदूर की मौत
छत्तीसगढ़

गुड़ फैक्ट्री में हादसा : चरखा मशीन में फंसने से मजदूर की मौत

कबीरधाम। जिले की एक निजी गुड़ फैक्ट्री में श्रमिक की मौत हो गई है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार, श्रमिक संतोष मरकाम 40 वर्ष मध्यप्रदेश राज्य के जिला मंडला, थाना मोतीनाला, गांव मेडस जैतपुरी का रहने वाला था। वह कवर्धा थाना क्षेत्र के ग्राम लिमो स्थित नारायणी गुड़ उद्योग में बीते कई माह से काम कर रहा था। शाम के समय काम करने के दौरान वह बुरी तरह से चरखा मशीन में फंस गया। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने मशीन से निकाला व अस्पताल लेकर गए, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की जांच व मुआवजा की मांग की है।

Search

Archives