Home » मेन रोड दर्री में हादसा : शारदा एंटरप्राइजेस़ में लगी भीषण आग़, इलेक्ट्रिकल सामान जलकर राख
छत्तीसगढ़

मेन रोड दर्री में हादसा : शारदा एंटरप्राइजेस़ में लगी भीषण आग़, इलेक्ट्रिकल सामान जलकर राख

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड दर्री में स्थिति शारदा इंटरप्राइजेस में भीषण आग लगने की खबर है। अनिल इलेक्ट्रॉनिक के पास शारदा इंटरप्राइजेस में सुबह 6ः00 बजे शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगी, जिसकी सूचना सुबह 112 की टीम को दी गई। इसके उपरांत फायर विकेट की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पावर प्लांट की ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, ओएलएक्स डीए की चीजों को नुकसान नहीं हुआ। पावर प्लांट की जरुरत के सभी सामान जलकर राख हो गए। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कोरबा सुपर पावर स्टेशन अग्निशमन सेवा और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंचकर आग को कंट्रोल किया गया। दर्री पुलिस की टीम सीआईएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के इंतजाम किए।

Search

Archives