Home » मस्तूरी मे हादसा : कार के पीछे टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार, गंभीर चोट से हुई मौत
छत्तीसगढ़

मस्तूरी मे हादसा : कार के पीछे टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार, गंभीर चोट से हुई मौत

मस्तूरी। चकरभाठा थाना क्षेत्र के रहंगी इंद्रपुरी निवासी रवि ध्रुव मेहमानी में जांजगीर जा रहा था। युवक नेशनल हाईवे पर भदौरा चौक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रवि ध्रुव अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 बीएफ 4670 में चकरभाठा से जांजगीर जा रहा था, तभी मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भदौरा चौक के पास सामने चल रही तेज रफ्तार कार ब्रेकर की वजह से अचानक धीमी हो गई। बाइक सवार रवि अपना नियंत्रण खो बैठा और कार के पीछे जा टकराया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए भेजा गया। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई है। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

Search

Archives