Home » जमीन विवाद : कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या, आरोपी फरार
छत्तीसगढ़

जमीन विवाद : कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या, आरोपी फरार

बस्तर । बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम राउतपारा में बीती रात जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही परिवार के युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी की खोजबीन की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राउतपारा निवासी परमेश्वर यादव 25 वर्ष बीती रात अपनी मां ललिता को लेकर अपने ही रिश्तेदार के घर पहुंचा। जहां जमीन की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के बाद आरोपी ने घर में रखे कुल्हाड़ी से परमेश्वर के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Search

Archives