Home » मेडिकल दुकान से 26 हजार नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मेडिकल दुकान से 26 हजार नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर । पुलिस ने मेडिकल दुकान में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। नगर के लक्ष्मी मेडिकल में 25 दिसम्बर को एक अज्ञात चोर ने मेडकिल दुकान से 26 हजार रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कांकेर पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी मेडिकल संचालक द्वारा मामला दर्ज कराया गया था कि  29 दिसम्बर को सुबह अपने दुकान आया तो देखा दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ था।

चोरी होने की अंदेशा से दुकान का शटर उठाकर दुकान अंदर गया तो देखा दुकान के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था दुकान के कांउटर में रखी नकदी रकम लगभग 26 हजार नहीं था। दुकान में लगे सीसी टीव्ही कैमरा का फुटेज देखा तो दिनांक 29 दिसम्बर को करीब 1 बजे दुकान में कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर चोरी कर रहा था।

कांकेर पुलिस ने टीम गठित कर संदेही आरोपी की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू कुंजाम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।  आरोपी ने मेडिकल दुकान में घुसकर नगदी 26,000 रूपये की चोरी करना एवं चोरी के पैसे से सेकंडहेंड सेमसंग कंपनी का मोबाइल खरीदना तथा 4890 रूपये पास में रखना व बाकी पैसे को खाने-पीने में खर्च करना बताया ।  आरोपी से सेमसंग मोबाइल एवं चोरी का 4890 रूपये जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Search

Archives