Home » आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
कोरबा छत्तीसगढ़

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

कोरबा. मानिकपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सड़क पर चाकू लेकर दिनदहाड़े धमकियाँ दी, इसके परिणामस्वरूप मानिकपुर चौकी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, 16 अक्टूबर को चौकी प्रभारी को एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति, जिनका नाम सोनूराम या कालू राम है, उम्र 22 वर्ष, ब्लॉक मुड़ापार के पास सीनियर रिक्रिएशन क्लब के पास सड़क पर चाकू लेकर धमकियाँ देने लगा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और उसके पास रखे गए चाकू को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत धारा 25 और 27 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, कोतवाली के थाना प्रभारी श्री रूपक शर्मा और मानिकपुर क्षेत्र के चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने साथ मिलकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।