Home » सटोरियों के खिलाफ नॉन बेलेबल धाराओं के तहत कार्रवाई, अब नहीं छूटेंगे
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

सटोरियों के खिलाफ नॉन बेलेबल धाराओं के तहत कार्रवाई, अब नहीं छूटेंगे

भिलाई- दुर्ग। महादेव बेटिंग एप को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 बड़े पैनलों को धाराशाई किया है। इस बार की कार्रवाई में दुर्ग पुलिस द्वारा अम्बिकापुर से ऑन लाईन सट्टा अम्बानी एप के ब्रान्च वन सिक्सटी नाईन के 3 पैनलों को चलाने वाले 11 गुर्गों को गिरफ्तार कर लाया गया है। इनके पास से 7 लैपटॉप और 16 मोबाइल के साथ पासबुक, एटीएम कार्ड और लाखों के हिसाब किताब का रजिस्टर भी जप्त किया गया है। इस बार की कार्रवाई में सभी दोषियों के खिलाफ नॉन बेलेबल धाराओं के तहत कार्रवाई किये जाने की जानकारी दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने दी ।

Search

Archives