Home » धान के अवैध भंडारण, परिवहन व बिक्री पर प्रशासन की पैनी नजर : 3 गोदामों से 190 क्विंटल धान जब्त
छत्तीसगढ़

धान के अवैध भंडारण, परिवहन व बिक्री पर प्रशासन की पैनी नजर : 3 गोदामों से 190 क्विंटल धान जब्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी किया जा रहा है। इस दौरान धान की अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री आदि पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विशेष निगरानी दलों एवं उड़नदस्तों का गठन किया है।

खाद्य एवं मण्डी विभाग के संयुक्त दल द्वारा स्टॉक से अधिक अवैध भंडारण होने पर 3 गोदामों से कुल 190 क्विंटल धान जप्त किया है, जिनके विरूद्ध मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया की जय मां काली ट्रेडिंग कम्पनी पेण्ड्रा के गोदाम में स्टॉक अभिलेख से अधिक अवैध रूप से भण्डारित 90 क्विंटल तथा निलेश एण्ड कम्पनी और साक्षी ट्रेडर्स गौरेला के गोदाम से 50-50 क्विंटल धान जप्त किया गया है।