Home » अवैध चखना दुकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर, मल्हार मंदिर के आसपास चल रही थीं दुकानें
छत्तीसगढ़

अवैध चखना दुकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर, मल्हार मंदिर के आसपास चल रही थीं दुकानें

मल्हार। राज्य में भाजपा की सरकार आते ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर चल रहे अवैध चखना सेंटरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला था। जिसके बाद मल्हार स्थित शराब दुकान के आसपास से चखना सेंटरों को बुलडोजर से ढहा दिया गया था, वहीं मंदिर के आसपास अवैध दुकानों में भी कार्यवाही हुई थी। एक बार फिर मंदिर के आसपास अवैध रूप से जगह घेरकर चखना सेंटर चलाया जा रहा था।

नायब तहसीलदार मस्तूरी उमाशंकर लहरे, मल्हार सीएमओ किरण तिवारी एवं मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव, पटवारी पवन पठारी, मिथलेश श्रीवास सहायक राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में चखना सेंटर ढहाया गया, दलबल के साथ पहुंची टीम ने शराब दुकान के आगे देउर मंदिर के सामने और पातालेश्वर मंदिर के पास 2 अवैध चखना सेंटरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। साथ ही मंदिर परिसर के आसपास अवैध चखना सेंटर नहीं खोलने हेतु समझाईश दी गई।