बिलासपुर। जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। मृतक की पहचान सुखसिंह बैगा 50 वर्ष के रूप में हुई है। जिसने अपनी पत्नी कुंवरिया बाई बैग की टांगी से वार कर हत्या कर दी।
ग्राम सरपंच रामेश्वर कुजूर द्वारा 7 अप्रैल को चौकी बेलगहना पहुंचकर घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मृतिका के पुत्र चुन्नी लाल बैगा से पूछताछ के बाद घटना की पुष्टि हुई। मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नूपुर उपाध्याय एवं फारेसिंक टीम की उपस्थिति में घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून से लथपथ सने कपड़े, मिट्टी, टूटी चूड़ी आदि साक्ष्य जप्त किए गए। आरोपी सुखसिंह बैगा ने घटना के बाद आत्मग्लानि में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर पृथक से मर्ग दर्ज कर शव को पीएम के लिए सीएचसी कोटा भेजा गया। इस जघन्य वारदात की जांच में फारेसिंक टीम सहित पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, ईश्वर नेताम, भरतलाल राठौर, महिला आरक्षक गोमती पेन्द्रों सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।