Home » रूठी पत्नी को मनाने साल भर बाद मायके पहुंचा पति, फिर साथ ले जाते वक्त कर दी हत्या, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

रूठी पत्नी को मनाने साल भर बाद मायके पहुंचा पति, फिर साथ ले जाते वक्त कर दी हत्या, गिरफ्तार

कांकेर। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामला दुधावा चैकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दुधावा चैकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरोना निवासी सुनीता नेताम की शादी जामगांव निवासी मनरखन नेताम से हुई थी। परिवारिक विवाद से तंग होकर सुनीता पिछले करीब एक साल से अपने मायके में रह रही थी।
रूठी पत्नी को मनाने और उसे घर लाने के लिए पति मनरखन 30 जुलाई को अपने ससुराल गया। पत्नी से बातचीत के दौरान माफी मांगा और पत्नी को अपने साथ चलने के लिए तैयार किया। पति के सामान्य व्यवहार को देख परिवार वालों ने भी सुनीता को मनरखन के साथ भेजने के लिए तैयार हो गए। 31 जुलाई को पति-पत्नी जामगांव के लिए रवाना हुए।

0 रास्ते में कर दी हत्या
मनरखन जब अपनी पत्नी को साथ ले जा रहा था तो उसका खौफनाक चेहरा सामने आया। मनरखन ने बीच रास्ते में ही पत्नी सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसे जंगल में दफना दिया। जब परिजनों को पता चला कि सुनीता मायके नहीं पहुंची है, तो उसकी पता-तलाश शुरू की गई। सुनीता का कुछ पता नहीं चलने पर 10 अगस्त को परिजनों ने मनरखन के खिलाफ दुधावा चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।

0 आरोपी ने गुनाह स्वीकार किया
शिकायत के बाद पुलिस ने मनरखन को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सुनीता की गला दबाकर हत्या करना बताया, वहीं शव को जंगल में दफना देने की बात कही। इसके बाद आरोपी के निशानदेही पर जंगल पहुंचकर शव को बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है।

Search

Archives