Home » आगजनी : बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम, झुलसे दो लोगों का इलाज जारी
छत्तीसगढ़

आगजनी : बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम, झुलसे दो लोगों का इलाज जारी

बलौदाबाजार। देर रात हुई आगजनी घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अब इस घटना में बड़ी जानकारी सामने आई है कि मृतक लड़के संतोष साहू की घायल मां कमला साहू की भी मौत हो गई है। महिला सहित तीन लोगों को रायपुर रेफर किया गया था, जहां दो लोगों का इलाज जारी है।

दसरमा रोड भैंसा पसरा के वृद्धाश्रम के सामने बीती रात आगजनी की घटना हुई। देर रात घटना होने से घर में सो रहे परिवार को आगजनी की घटना की जानकारी नहीं हो सकी। कमरे में सो रहे परिवार के ऊपर जब खपरैल गिरा तब चीख-पुकार मची। चीख-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी राजकुमार बंजारे बाहर निकला और मौके पर पहुंच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

इसके बाद अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और पड़ोसियों ने आग बुझाई। तब तक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची और आगजनी में घायल परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल पहुंचाई।

अस्पताल में जांच के दौरान परिवार के एक सदस्य शानू की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की। वहीं रायपुर रेफर किये 3 घायलों में से कमला साहू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में रानू और संध्या का इलाज जारी है।