कोरबा। विवेकानंद उद्यान के वेव पूल का आनंद लेने के लिए रविवार को फिर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उद्यान के बाहर टिकट के लिए लंबी लाइन लगी रही। मारपीट की घटना के बाद सीएसईबी पुलिस की टीम निगरानी में लगी हुई थी।
वेव पूल में लोग समुद्री लहर का आनंद उठाते हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए परिवार के साथ भी लोग यहां पहुंचते हैं। नगर निगम ने सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार का दिन इसके लिए निर्धारित किया है। इसके अलावा परिवार और महिलाओं के लिए अलग से समय का निर्धारण भी किया है। पिछले सप्ताह युवाओं के बीच मारपीट की घटना हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद अब निगरानी भी की जा रही है। भीड़ इतनी है कि क्षमता के अनुसार ही लोगों को प्रवेश दिया गया। लोग टिकट के लिए भी शोर मचाते रहे। सामने की पार्किंग भी छोटी पड़ रही थी, लेकिन पुलिस की निगरानी बढ़ाने से कोई घटना नहीं हुई। यहां शहर के साथ ही उपनगरीय क्षेत्र के लोग भी पहुंचते हैं। इसके साथ ही युवाओं की कई टीम भी आती है। जिसके कारण ही विवाद होता है। स्वीमिंग पूल में शुल्क के साथ ही समय भी निश्चित है। यहां तैराकी सीखने वाले बच्चे अधिक पहुंचते हैं।