Home » राम सिंह की हत्या के बाद अब मोनू का नंबर… दीवार पर धमकी भरा संदेश से गांव में दहशत
छत्तीसगढ़

राम सिंह की हत्या के बाद अब मोनू का नंबर… दीवार पर धमकी भरा संदेश से गांव में दहशत

झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा में एक ग्रामीण की हत्या के बाद धमकी भरा संदेश से गांव में दहशत का माहौल है। यहां कुछ दिन पहले घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे राम सिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बावजूद गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे गए हैं। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।  ग्रामीण की हत्या के साथ ही गांव में दहशत फैलाने वाला आरोपी कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि पुलिस अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि नवापारा के जितेंद्र कंवर के घर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे गए हैं। ग्रामीण राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। हत्यारे ने मृतक के पुत्र जगदीश की हत्या करने संबंधी धमकी भरा संदेश लिखा था- झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा, संदेश को गांव के लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया था। एक बार फिर दिवारों पर धमकी भरा संदेश लिखा गया है। जिससे गांव में दहशत है। संदेश में लिखा है कि राम सिंह की मौत के बाद पांच और लोगों की हत्याएं होंगी। गांव में शराब को बंद करो, अगली वारदात पकरिया गांव से होगी, इस बार मोनू की बारी है, धोखा देना है, अगर पुलिस उसकी खोज करेगी तो उन्हें भी दिक्कत होगी। बहरहाल पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बन गई है। ग्रामीण की हत्या के बाद एक बार फिर धमकी भरा संदेश लिखा गया है। अब देखना है कि पुलिस धमकी भरा संदेश लिखने वाले आरोपी तक पहुंच पाती है या फिर गांव में पुलिस को चुनौती देने वाला हत्यारा मोनू सहित पांच लोगों तक पहुंच पाता है।

Search

Archives