सरगुजा। मेनपाठ के रिसोर्ट में युवती से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अकलतरा का आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा का युवक युवती को मेनपाठ घुमाने के बहाने रिसोर्ट में ले गया था, जहां आरोपी ने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। मामले में अकलतरा निवासी किसी विनोद केडिया का नाम सामने आ रहा है। युवती ने इसकी शिकायत मैनपाट के कमलेशपुर थाना में की हैं। पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई हैं।