Home » अजब गजब : प्रत्याशी को मिले 0 वोट , परिवारवालों ने तो वोट नहीं दिए खुद का वोट भी नहीं दिया
छत्तीसगढ़

अजब गजब : प्रत्याशी को मिले 0 वोट , परिवारवालों ने तो वोट नहीं दिए खुद का वोट भी नहीं दिया

जशपुर। जिले से पंचायत चुनाव को लेकर एक रोचक खबर आ रही है। खबर है कि वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को एक वोट भी नहीं मिले। प्रत्याशी ने अपना वोट भी खुद को नहीं दिया।

मामला जिले के फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत तपकरा का है। यहां के वार्ड नम्बर 14 से वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे हलीम खान को शून्य वोट मिले हैं, वह भी तब जब प्रत्याशी के परिवार के इस वार्ड में 26 वोट है। परिवार और स्वयं के वोट रहते एक वोट भी न मिलना लोगों को काफी चकित कर रहा है और लोग चटकारे लेकर इस खबर की चर्चा कर रहे हैं।

दरअसल 14 नम्बर वार्ड इस तपकरा ग्राम पंचायत का सबसे हॉट सीट था, यहां कूल 197 वोट के लिए 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। यहां कूल 150 वोट पड़े जिसमें सबसे ज्यादा वोट विवेक जायसवाल को 59 वोट मिले, जबकि दूसरे नम्बर पर मनोज जायसवाल को कूल 37 वोट मिले, लेकिन हलीम खान को एक भी वोट नहीं मिले।

 

Search

Archives