Home » देर शाम रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह, नक्सलियों से निर्णायक लड़ाई लड़ने बनाई जा सकती है रणनीति
छत्तीसगढ़

देर शाम रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह, नक्सलियों से निर्णायक लड़ाई लड़ने बनाई जा सकती है रणनीति

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे आज देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे चार और पांच अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। चार अप्रैल को राजधानी के नवा रायपुर के होटल मेफेयर लेक रिसार्ट में ठहरेंगे। इस दौरान कुछ खास वीआईपी लोगों से ही मुलाकात कर सकते हैं।

इसके बाद दूसरे दिन यानी पांच अप्रैल को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिले जगदलपुर और दंतेवाड़ा जाएंगे। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे। इसके बाद ‘बस्तर पंडुम’ के समापन में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका भी शामिल होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पद्मश्री, नेशलन अवार्डी भी शामिल होंगे।

तीन से पांच अप्रैल तक होने वाले बस्तर पंडुम में सुकमा दंतेवाड़ा, नारायणपुर के दस-दस गांव के सरपंचों को बुलाया गया है, जो गृहमंत्री के साथ भोजन के बाद चर्चा करेंगे। उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री फोर्स के कमांडर्स के साथ बैठक लेंगे। फिर वापस रायपुर में आकर नक्सल मामले पर प्रशासनिक बैठक लेंगे। इसमें फोर्सेस प्रमुख और इंटेलिजेंस भी शामिल होंगे।

बता दें कि शाह ने मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश से नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है। ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि तय डेटलाइन के हिसाब में अब केवल सालभर मात्र बचे हैं। इसलिये इस बैठक में नक्सलियों से अंतिम निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिये रणनीति बनाई जा सकती है। बैठक के बाद शाह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Search

Archives