Home » मल्हार मेला में धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी पामगढ़ से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मल्हार मेला में धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी पामगढ़ से गिरफ्तार

मस्तूरी। मल्हार चौकी क्षेत्र में 20 मार्च की रात चकरबेढ़ा निवासी युवक सुरेंद्र धृतलहरे पर दो आरोपियों ने मिलकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से पेट व पीठ पर हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे फरार अरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रार्थी महेश धृतलहरे पिता शंकर 33 वर्ष निवासी चकरबेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके भाई सुरेंद्र धृतलहरे पर 20 मार्च की रात स्माइल ढाबा मल्हार के पास झब्बु उर्फ समीर टंडन और गोविंदा बंजारे ने आपसी रंजिश के चलते धारदार हथियार से पेट और पीठ पर प्राणघातक हमला कर दिया और फरार हो गए। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हएु आरोपी गोविंद बंजारे पिता पवन बंजारे 25 वर्ष को पामगढ़ से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आपस में सभी परिचित मित्र हैं। आरोपी समीर टंडन और गोविंदा ढाबे में खाना खा रहे थे। इसी दौरान सुरेंद्र आया और उनके बीच आपसी वाद विवाद और धक्का मुक्की होने लगी। इसी दौरान गोविंदा ने सुरेंद्र को पकड़ लिया। समीर ने ढाबे में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से सुरेंद्र की पीठ और पेट में प्राणघातक हमला कर दिया। प्रकरण में आरोपी गोविंदा को पामगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी झब्बू उर्फ समीर टंडन की तलाश पुलिस कर रही है।

Search

Archives