Home » घर में सोई 3 साल की मासूम को हाथी ने सूंड से उठाकर पटका, मौत
छत्तीसगढ़

घर में सोई 3 साल की मासूम को हाथी ने सूंड से उठाकर पटका, मौत

धमतरी । जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। नगरी क्षेत्र में एक बार फिर हाथी ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरअसल नगरी क्षेत्र स्थित उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सिकासेर दल के करीब 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हाथियों के द्वारा लगातार फसलों, मकान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं बीते मंगलवार की रात रिसगांव वन परिक्षेत्र के आमाबाहरा गांव में घर में सोई करीब 3 साल की कमार जनजाति के बच्ची को हाथी ने सूंड से पकड़ कर घर से बाहर निकाला और हाथी ने उसे कुचलकर मौत घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद वन विभाग द्वारा ग्राम आमाबहार के साथ ही आस पास के ग्रामो–रिसगांव, मेचका, सान्दबहरा, चमेंदा, साल्हेभाट, एकवारी, खल्लारी एवं गाताबाहरा के ग्रामीणों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।