मस्तूरी। ग्राम पाराघाट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आंगनबाड़ी जाने के लिए निकली एक मासूम की सड़क हादसे में मौत हो गई। मस्तूरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसारग्राम पंचायत पाराघाट निवासी रामनारायण यादव की पुत्री अंजली यादव 5 वर्ष सुबह 8.30 बजे गांव में ही स्थित आंगनबाड़ी जाने के लिए निकली थी। इसी बीच रास्ते में महिला ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11एके 9219 के चालक धरमपाल बघेल पिता रामाधीन बघेल ने अंजली को आंगनबाड़ी छोड़ने के लिए ट्रैक्टर के इंजन में बैठा लिया। वह ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही से चलाते हुए गांव स्थित लल्लू राम साहू की दुकान के पास पहुंचा था। इसी दौरान सड़क पर बने ब्रेकर में ट्रैक्टर उछल गया, जिससे बच्ची इंजन के नीचे जा गिरी। बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी। परिजनों ने डॉयल 112 को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।