Home » ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई
छत्तीसगढ़

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई

रायगढ़। घरघोड़ा से धरमजयगढ़ की ओर जा रही फ्लाई एश से भरी ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर के चालक की जमकर पिटाई कर दी।

हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास ट्रेलर ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान पुसल्दा गांव निवासी पिंटू के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान रास्ता जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।

Search

Archives