Home » चोरी की वारदात में शामिल गिरोह का एक और फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
छत्तीसगढ़

चोरी की वारदात में शामिल गिरोह का एक और फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

कबीरधाम। मुंगेली व बेमेतरा जिले में चोरी की वारदात में शामिल गिरोह के एक और फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में कुल 7 सदस्य हैं, जिसमें से 5 की गिरफ्तारी हुई थी। दो फरार चल रहे थे। इसमें से फरार एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा 34 वर्ष निवासी ग्राम केस्तरपुर-नवागांव थाना लालपुर जिला मुंगेली है।

इस आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोना-चांदी के आभूषण कीमत करीब 1 लाख 21 हजार 200 रुपए, नगद रकम 1100 रुपए, चोरी से अर्जित धन से खरीदी गई आलमारी कीमत 18 हजार रुपए व कूलर 12 हजार रुपए को जब्त किया है। वहीं पूर्व में गिरोह के 5 शातिर चोर से सोना-चांदी के आभूषण, 4 बाइक, 2 स्कूटी समेत अन्य सामान जब्त किया गया था। इसकी कीमत 10.25 लाख रुपए है।

कबीरधाम एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि इन चोरों ने पूर्व में थाना कुंडा व पुलिस चौकी दामापुर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कबीरधाम जिले में 10 जगह पर चोरी किया है। इसके अलावा पड़ोसी जिले बेमेतरा व मुंगेली में भी 10 अलग-अलग जगह पर चोरी की है।

पूर्व में गिरोह के सदस्य आशीष पात्रे 20 वर्ष, जगमोहन मोहल्ले 29 वर्ष, राहुल धृतलहरे 25 वर्ष तीनों निवासी ग्राम केस्तरपुर जिला मुंगेली, मनजीत टंडन 18 वर्ष निवासी ग्राम विचारपुर जिला मुंगेली व सागर पात्रे 18 वर्ष निवासी मुंगेली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब वर्तमान में 7वें आरोपी राजकुमार उर्फ रंगा 37 वर्ष निवासी ग्राम केस्तरपुर जिला मुंगेली फरार चल रहा है। इसके बारे में पतासाजी की जा रही है।