Home » गेवरा खदान में फिर हादसा : ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़

गेवरा खदान में फिर हादसा : ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा खदान में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। गुरूवार की शाम एक बार फिर हादसा हुआ है। शाम लगभग 6 बजे गेवरा के एसी कैंटीन के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाय 2861 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक विजय कुमार ट्रेलर के केबिन में फंस गया। इसकी जानकारी होने पर चालक को किसी तरह क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया। इस हादसे में चालक के दाहिने हाथ में गंभीर चोटे आई है। चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ट्रेलर बलौदाबाजार निवासी अशोक जैन का बताया जा रहा है।

Search

Archives