Home » करोड़पति शिवा साहू का एक और साथी गिरफ्तार, महंगी स्पोर्ट्स बाइक जब्त
छत्तीसगढ़

करोड़पति शिवा साहू का एक और साथी गिरफ्तार, महंगी स्पोर्ट्स बाइक जब्त

बिलाईगढ़ । रायकोना के कथित करोड़पति शिवा साहू के मामले मे सरसींवा थाना पुलिस ने एक और कार्रवाई की है। भाजपा नेता गिरवल निराला की  शिकायत के बाद शिवा साहू के एक और साथी सोनू साहू को उसके घर से गिरफ्तार किया हैं। वहीं एक महंगी स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त की गई है। बाइक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Search

Archives