Home » सूटबूट में स्पीच देते दो ठग गिरफ्तार : सेमीनार आयोजित कर चीनी ऐप से रकम दोगुना करने का झांसा  
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

सूटबूट में स्पीच देते दो ठग गिरफ्तार : सेमीनार आयोजित कर चीनी ऐप से रकम दोगुना करने का झांसा  

बिलासपुर। सेमीनार आयोजित कर दो ठगराज चीनी ऐप से रकम दोगुना करने का झांसा दे रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस सेमीनार में पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को सूटबूट में गिरफ्तार किया है।सिविल लाइन पुलिस को 26 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 10 बिलियन ऑनलाइन चाइनीज ऐप में रकम डालने से दोगुना लाभ मिल रहा है इसका प्रचार प्रसार पुराना बस स्टैंड रोड स्थित होटल एमराल्ड में संतोष सोनवानी व दिलीप वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। दोनों ने आसपास के ग्रामीणों एवं शहरवासियों को बुलाकर सेमीनार में झांसा दिया कि 10 बिलियन ऐप के माध्यम से पैसा लगाने पर 200 दिन में दोगुना हो जाएगा। उनके द्वारा बिना वैध दस्तावेज व बिना अनुमति के सेमिनार चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की। सेमीनार में आसपास के ग्रामवासी व शहर के लगभग 40-50 लोगों को बिठाकर दो व्यक्ति सूटबूट में स्पीच दे रहे थे कि 10 बिलियन डॉलर नामक चनाईज ऐप में रकम को जमा करोगे तो 2 गुना लाभ मिलेगा। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल, सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों संतोष सोनवानी एवं दिलीप वर्मा के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Search

Archives