Home » आगजनी : डेढ़ लाख नगदी सहित अन्य सामान जलकर खाक
छत्तीसगढ़

आगजनी : डेढ़ लाख नगदी सहित अन्य सामान जलकर खाक

भिलाई। एक किसान के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखा करीब डेढ़ लाख नगदी समेत गहने व अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अग्नशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को बीती देर रात सूचना मिली थी कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के खमरिया वार्ड एक में घर में आग लगी है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची। संजय साहू के घर में आग लगी थी। घर का छज्जा गिर जाने से अंदर जाने में परेशानी हो रही थी। एक दमकल से आग पर काबू पाना संभव नजर नहीं आ रहा था तो दमकल की दूसरी गाड़ी को बुलवाया गया। इसके बाद करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। बताया जाता है कि संजय साहू पेशे से किसान है। उसके घर में डेढ़ लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात रखे थे। नगदी समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी में उसे काफी नुकसान हुआ है।

0 पुलिस कर रही जांच
संजय साहू की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल जांच जारी है।

Search

Archives