Home » कार का अगला टायर फटते ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, आरक्षक समेत 2 की मौत, 2 घायल
छत्तीसगढ़

कार का अगला टायर फटते ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, आरक्षक समेत 2 की मौत, 2 घायल

गरियाबंद। जिले के ग्राम मोंगरा  के पास शुक्रवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने के लिए जा रहे थे। सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के लिए निकले थे।

शुक्रवार रात 10.30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरा के पास कार का अगला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार 2-3 बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त और अनूप नायक घायल हैं, जिनमें से अनूप नायक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार कौन चला रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। राहगीरों ने घटना की सूचना छुरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतकों के शव को मर्च्युरी में रखा गया है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि कार के पीछे बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हुई है।

घटना से पहले लगाया था स्टेटस

मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ने दुर्घटना से कुछ ही घंटे पहले ही अपने साथ घूमने गए मित्रों के साथ फोटो शेयर की थी। अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ उन्होंने अपना स्टेटस लगाया था। बता दें कि फिलहाल परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives