बिलासपुर। खुदकुशी की नीयत से अरपा नदी में छलांग लगाने का प्रयास कर रही एक युवती को दो युवकों ने ऐसा करने से रोक दिया। दोनों युवकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पता चला कि युवती एएसआई की बेटी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 8.30 बजे की है। एक युवती कुदुदंड तरफ से पैदल इंदिरा सेतु पुल पर आ रही थी। पुल के बीचोंबीच पहुंचने के बाद वह नदी में कूदने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों की नजर उस युवती पर पड़ी। युवती की हरकतों को देखकर उन्हें यह समझते देर नहीं लगा और उसने युवती को पकड़ लिया। युवती को खुदकुशी करने से से रोक दिया। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर सरकंडा थाने की टीम मौके पर पहुंची और युवती से पूछताछ की। इसके बाद उसे सिविल लाइन थाना में छोड़ दिया गया।
0 पर्सनल प्राॅब्लम के चलते खुदकुशी की कोशिश
सिविल लाइन थाना में पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की। युवती ने पहले तो अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, फिर बाद में युवती ने बताया कि वह अपने पर्सनल प्राॅब्लम से काफी परेशान है, जिसके कारण वह मौत को गले लगाने का प्रयास कर रही थी। उसने पुलिस को बताया कि वह मंगला के अभिषेक विहार कालोनी में रहती है। उसके पिता पुलिस विभाग में एएसआई हैं। फिलहाल पुलिस ने उसके परिजन को बुलाकर युवती को उनके हवाले कर दिया है।