Home » आरक्षक को चाकू मारने वाला एएसआई का बेटा गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

आरक्षक को चाकू मारने वाला एएसआई का बेटा गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई के सिविक सेंटर एरिया में देर रात शराब पार्टी के दौरान एएसआई के बेटे ने चाकू से आरक्षक पर हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी एएसआई के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है। भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर (30) उतई थाने में पदस्थ है। बीती बुधवार रात वो ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था। इस दौरान वो सिविक सेंटर में रुका और दुर्ग जिले में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर सोनी के बेटे सोनू (28) को फोन कर बुलाया। सोनू और आरक्षक ताम्रध्वज ने रात 10.30 बजे सिविक सेंटर स्थित रतन बार में बैठकर शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई। नशे की हालत में बड़बड़ाते हुए ताम्रध्वज बार से बाहर निकला है। इसी दौरान सोनू मुंह में कपड़ा बांधकर अपने दोस्त के साथ बाहर आया और अपने पास रखे चाकू सिपाही के कमर से निचले भाग में 5-6 वार किए। इससे सिपाही घायल होकर गिर गया। सोनू और उसका साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जान से मारने का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले को संज्ञान में लेते हुए भिलाई नगर सीएसपी निखल रखेचा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पुलिस की टीमों को लगाया और आरोपी सोनू सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Search

Archives