Home » होटल में पानी मांगा और बालको जाने का पता पूछा, स्कूटी से रवाना हुआ तो ट्रेलर ने कुचला
छत्तीसगढ़

होटल में पानी मांगा और बालको जाने का पता पूछा, स्कूटी से रवाना हुआ तो ट्रेलर ने कुचला

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरूवार की शाम बरमपुर मोड़ पर स्कूटी सवार को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्कूटी सवार की पहचान करने में जुटी हुई थी।

बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार ने हादसे से पहले बालको जाने का पता पूछा था। इस आधार पर मृतक की पहचान बालको भदरापारा निवासी अशोक सोनी 60 वर्ष के रूप में हुई है। कुसमुंडा क्षेत्र के विकासनगर स्थित कालिका डेयरी के कर्मचारी ने बताया कि स्कूटी सवार होटल आया थ। उसने पीने के लिए पानी मांगा और बालको जाने का पता पूछा और चला गया। इसके बाद हादसे में मौत की खबर आई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बरमपुर मोड़ के पास सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। 3 वर्ष से फारलेन का कार्य चल रहा है। कुसमुंडा से सर्वमंगला चौक तक काम पूरा हो चुका है, लेकिन कई स्थानों पर सड़क काफी जर्जर है। जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।