खैरागढ़। जिला खैरागढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छुईखदान, गण्डई का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना साल्हेपारा में बाहर से आए केन्द्रीय अर्धसैनिक बल को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने संबंधी दिशानिर्देश दिए।
थाना के सामने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में जानकारी ली। साथ ही दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क से गुजरने वाले संदेहियों एवं उनके वाहनों की बारीकी से जांच करें। संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाए जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
थाना साल्हेपारा अंतर्गत ग्राम नचनिया, ग्राम खादी एवं ग्राम रामपुर में ग्रामीणों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी। प्रस्तावित अंतर्राज्यीय आबकारी चेकपोस्ट खादी में बाहर से आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच के निर्देश देते हुए आबकारी विभाग व पुलिस के साथ समन्वयक स्थापित कर अवैध शराब परिवहन रोकने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाझे, बीएसएफ 131 बटालियन सी कंपनी के सहायक कमांडेट नीरज कुमार, थाना प्रभारी साल्हेपारा निरीक्षक भमसेन यादव एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।