जगदलपुर। फरसगांव थाना क्षेत्र के मांझी आठगांव में एक तेज रफ्तार टैंकर चालक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर से एक टैंकर रायपुर की ओर जा रहा था। छोटे राजपुर निवासी राकेश मरकाम (25), अनुराग मरकाम (30) और प्रदीप नेताम (19) किसी काम से बहिगांव की ओर मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे। इसी दौरान अचानक से मांझी आठगांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।