Home » नवापारा में धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की अस्पताल में मौत
छत्तीसगढ़

नवापारा में धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की अस्पताल में मौत

कोरबा-उरगा। कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में एक गंभीर हिंसक घटना सामने आई थी। यहां एक ग्रामीण को घर के बाहर मंडली चबूतरा पर सोते वक्त अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई है।

दीवार पर एक धमकी भरा संदेश लिखा हुआ मिला था, जिसमें लिखा था, “झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा।” यह संदेश राम सिंह के घर की दीवार पर लिखा था। पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है।

Search

Archives