Home » बैगा ने की युवती से 80 हजार की ठगी, दुष्कर्म का भी किया प्रयास
छत्तीसगढ़

बैगा ने की युवती से 80 हजार की ठगी, दुष्कर्म का भी किया प्रयास

कांकेर। कांकेर में एक युवती से इलाज के नाम पर बैगा ने 80 हजार की ठगी की है। बैगा ने युवती से दुष्कर्म का भी प्रयास किया। युवती ने संबंध बनाने से मना किया तो बैगा ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने मामले की शिकायत एसपी से की है। हालांकि एसपी का कहना है कि युवती की थाने में दी गई शिकायत और दिए गए आवेदन में अंतर है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। मामला नरहरपुर विकासखंड से सामने आया है।एसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। अस्पताल में इलाज के बाद भी उसे फायदा नहीं हुआ। युवती की देवी-देवताओं पर आस्था थी, जिसके कारण बैगा सुनील नेताम के पास जाने लगी। युवती का आरोप है कि नरहरपुर के श्रीगुहान निवासी बैगा सुनील नेताम ने पूजा पाठ के नाम पर उससे साल भर में करीब 80 हजार रुपये ठग लिए। इस दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। युवती ने कहा कि, बैगा उसके शरीर को छूने लगा। शारीरिक सबंध बनाने से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। बैगा के धमकी से काफी डरी हुई हूं। कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नरहरपुर विकासखंड की एक युवती ने शिकायत की है। पूजा-पाठ के नाम पर बैगा के गलत कार्य को लेकर युवती ने पहले भी नरहरपुर थाने में शिकायत दी है, जिसकी जांच जारी है। शिकायत और आवेदन में अंतर है।

Tags

Search

Archives