Home » बैंक मैनेजर के घर चोरी : नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण लेकर चोर हुए फरार
छत्तीसगढ़

बैंक मैनेजर के घर चोरी : नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण लेकर चोर हुए फरार

भाटापारा। बैंक मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोला है। ताजा मामला वृंदावन कॉलोनी का है। चोर नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, बैंक मैनेजर निजी कार्य से शहर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में धावा बोल दिया। पड़ोसियों ने जब घर का दरवाजा खुला देखा, तो तुरंत बैंक मैनेजर को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मैनेजर के करीबियों ने शहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अंदेशा है कि यह किसी सक्रिय गिरोह की करतूत हो सकती है। हालांकि, चोरी गए सामान और नगदी का पूरा आकलन बैंक मैनेजर के लौटने के बाद ही हो पाएगा।

गौरतलब है कि भाटापारा में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की बात कहती हैं लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही है।

Search

Archives