Home » पत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़

पत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल

कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम एनहुर के जंगल में रविवार को सरई का पत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला पर भालुओं ने हमला कर दिया। हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल सगबत्ती उम्र 45 वर्ष गांव की अन्य महिलाओं के साथ पत्तल-दोना बनाने के लिए सरई का पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गई हुई थी। इसी दौरान मादा भालू और दो शावकों ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों और साथ गई महिलाओं ने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन महिला की दोनों आंखें निकल गई है और जबड़ा टूट गया है। इस मामले में पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल के वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन ने कहा कि वन विभाग घायल महिला का इलाज उपलब्ध कराएगा।