Home » करंट से भालू की मौत, 5 घंटे बाद भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम, जानें वजह
छत्तीसगढ़

करंट से भालू की मौत, 5 घंटे बाद भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम, जानें वजह

मुंगेली। जंगली जानवरों को मारने व उसके खाल, नाखून व अन्य सामानों की तस्करी के लिए शिकारियों द्वारा जंगल में करंट बिछा दिया जाता है। बीती रात शिकारियों द्वारा बिछाए गए हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से नर भालू की मौत हो गई है। मामला मुंगेली वनमंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्रांतर्गत चचेड़ी बीट का है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं मामले में रेंजर की लापरवाही सामने आई है। घटना के बाद से रेंजर नदारद हैं। रेंजर के नदारद रहने से 5 घंटे बाद भी भालू का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। भालू का शव निरीक्षण कुटीर में पड़ा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया जाना है।

0 इसी जगह हो चुकी है दो तेंदुए की मौत
ग्रामीणों के अनुसार आए दिन क्षेत्र से रेंजर और एसडीओ नदारद रहते हैं। साल भर पहले भी करंट तार की चपेट में आने से दो तेंदुए की मौत इसी जगह पर हुई थी। मामले में वन विभाग ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया था। ऐसे में भालू की मौत की खबर सवालों के घेरे में है।