Home » न्यायालय परिसर में घुसा भालू, वनकर्मी को किया घायल, दहशत में लोग
छत्तीसगढ़

न्यायालय परिसर में घुसा भालू, वनकर्मी को किया घायल, दहशत में लोग

कांकेर । न्यायालय परिसर में एक बार फिर भालू घुस गया। कल भी भालू न्यायालय परिसर में घुसा था, जो रात में भाग गया। सुबह होते ही भालू फिर से लौट आया और हमला कर एक वनकर्मी को घायल कर दिया। न्यायालय परिसर के भीतर दो दिनों से भालू ने डेरा डाल रखा है। भालू की मौजूदगी के चलते यहां पहुंचने वाले लोगों में दहशत है।

दरअसल, जिला मुख्यालय कांकेर में जंगली जानवर लगातार घुस रहे हैं। आये दिन भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जीव रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे हैं। भोजन-पानी की तलाश में भटकते यह जंगली जानवर लोगों पर हमले कर रहे हैं। जिला न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया। गनीमत रही कि अन्य मौजूद वनकर्मियों ने भालू को खदेड़ा नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। दो दिनों से परिसर के भीतर मौजूद होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं, न्यायालय परिसर के ठीक सामने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर हैं। इससे कर्मियों में दहशत का माहौल है।

Search

Archives