Home » मोरगा में भालुओं का आतंक : ग्रामीण पर किया हमला, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
छत्तीसगढ़

मोरगा में भालुओं का आतंक : ग्रामीण पर किया हमला, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। मोरगा (जुनापारा) ग्राम में भालुओं ने आतंक मचा रखा है। भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस और वन विभाग की टीम की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

घटना सोमवार की दोपहर 2ः28 बजे की है, जब 55 वर्षीय अमीर सिंह, पिता मिठ्ठू राम मंझवार, अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया हुआ था। जंगल में अचानक उनका सामना एक मादा भालू और उसके दो शावकों से हो गया, जिससे भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अमीर सिंह के हाथ और शरीर पर गहरी चोटें आईं है। वह किसी तरह जान बचाकर गांव के निकट पहुंचा और एक किसान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डायल-112 और वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बांगो कोबरा-1 की टीम, जिसमें आरक्षक रामसिंह श्याम और एबीपी चालक नीरज पाण्डेय मौके पर पहुंचे। टीम ने प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद अमीर सिंह को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया। घटना की सूचना मोरगा चौकी प्रभारी और वन विभाग को दी गई। वन विभाग ने घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की है।