Home » इस वजह से पुलिस के सामने खोला राज, 20 साल पहले की थी दोस्त की हत्या
छत्तीसगढ़

इस वजह से पुलिस के सामने खोला राज, 20 साल पहले की थी दोस्त की हत्या

बालोद। जिले के करकाभाट गांव में एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर उसे दफनाने की बात कह रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 20 साल पहले मैंने दोस्त की हत्या कर उसे दफन किया है, लेकिन अब उसकी आत्मा मुझे सोने नहीं दे रही है, मुझे परेशान कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन को खुदाई में हड़िडयां बरामद हुई हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि हड्डियां किसकी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी टीकम कोलियार 38 वर्ष का कहना है कि उसकी और गांव के ही छवेश्वर गोयल की आपस में गहरी दोस्ती थी। उस वक्त दोनों की उम्र करीब 18 साल थी। टीकम का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जो वर्तमान में उसकी पत्नी है। उसकी प्रेमिका अश्विनी कोलियार पर उसका दोस्त छवेश्वर गलत नीयत रखता था। छवेश्वर अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। युवती ने अपने प्रेमी से भी इस बात का जिक्र किया था। इस पर दोस्त ने उसे समझाईश दी थी। इसके बावजूद एक रोज छवेश्वर ने अश्विनी के साथ रेप करना चाहा। जब इसकी जानकारी टीकम को हुई तो उसने छवेश्वर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को गांव से 300 मीटर दूर करकाभाट जलाशय के पास दफन कर दिया।

0 परिजनों ने गुमशुदगी की लिखाई रिपोर्ट
छवेश्वर के लापता होने के बाद उसका परिवार काफी परेशान रहने लगा। 2003 में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ढूंढ़ नहीं पाई। वहीं आरोपी प्रेमिका से विवाह रचा लिया। शादी के बाद भी इस राज को अपनी पत्नी के साथ शेयर नहीं किया। इस बीच टीकम और उसकी पत्नी के दो बच्चे हुए। कुछ सालों बाद आरोपी परेशान रहने लगा। वह दोस्त की आत्मा सताने की बात कहने लगा। 2021 में वह गांव वालों और पत्नी से इस बात की चर्चा की। उसने 2003 में अपने दोस्त को मारकर दफन करने की बात बताई। वह गांव वालों के सामने थाने भी गया और जुर्म भी कबूल किया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस प्रशासन ने 3-4 बार अलग-अलग जगहों पर खुदाई भी कराई, पर लाश बरामद नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस ने यह मान लिया कि टीम मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

0 हड्डियां व कपड़े बरामद
इधर परेशान टीकम सबसे कहता रहा कि मैंने ही दोस्त की हत्या की है और अब उसकी आत्मा मेरे सपनों में आकर मुझे परेशान कर रही है। मृतक के पिता जगदीश गोयल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से एक बार फिर बेटे की हत्या की जांच के लिए गुहार लगाई। पुलिस से कहा आरोपी टीकम जहां बता रहा है वहां फिर से खुदाई कराई जाए। एसडीएम शीतल बंसल के आदेश पर 19 अप्रैल बुधवार को पुलिस, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी व चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में आरोपी के निशानदेही पर खुदाई करवाई गई। इस दौरान 7 हड्डियां, कपड़े और एक रूपए का सिक्का बरामद हुआ है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि जगदीश गोयल की शिकायत पर और टीकम की निशानदेही पर फिर से खुदाई की गई है, अभी मर्ग कायम किया गया है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।