Home » बेमेतरा हिंसा मामला : पुलिस ने आरोपियों पर रखा 10 हजार का ईनाम
छत्तीसगढ़ रायपुर

बेमेतरा हिंसा मामला : पुलिस ने आरोपियों पर रखा 10 हजार का ईनाम


रायपुर।
बिरनपुर गांव में शक्तिघाट इलाके में 10 अप्रैल को रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश बरामद हुई थी। मामला साजा थाना क्षेत्र का है। बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने एक पत्र जारी कर ईनाम की घोषणा की है। जारी पत्र में लिखा गया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघिट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद निवासी बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी थी। इसको लेकर साजा थाने में अपराध क्रमांक 92/2023, धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। अपराध पंजीयन के पश्चात अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के प्रयास के बावजूद अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है। आरोपियों के संबंध में सूचना या जानकारी, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके, देने पर 10 हजार रूपए नगद ईनाम की घोषणा की है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। संपर्क दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479190088, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479191400, पुलिस नियंत्रण कक्ष 9479192013 व थाना प्रभारी थाना साजा 9479192041 पर संपर्क किया जा सकता है।